नई दिल्ली। अपने अभिनय से लाखों दिलों की जीतने वाली हॉलीबुड की मशहूर अभिनेत्री शार्लीज थेरॉन अपने पिता की हत्या पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बात बताने में कोई शर्म नहीं है कि जब वह 15 साल की थीं तो मां ने उनके शराबी पिता की हत्या कर दी थी। अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शार्लीज थेरॉन ने हाल ही में अपनी फिल्मी सफर और निजी जिंदगी के बारे में बात की है।
शार्लीज थेरॉन ने कहा कि कि ये घटना जून 1991 की है, जब मैं केवल 15 साल की थीं
शार्लीज थेरॉन ने कहा कि कि ये घटना जून 1991 की है। जब मैं केवल 15 साल की थीं। शार्लीज थेरॉन ने बताया कि उनके पिता को शराब की लत थी। वह अपने पिता को बस इसी लत की वजह से ही जानती हैैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता हर समय बीमार रहते थे और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी शराब पीने में निकाल दी थी। यह स्थिति मेरे परिवार के लिए काफी परेशानी से भरी थी।
‘छपाक’ ट्रेलर रिलीज होने के बाद एसिड अटैक पीड़िता फिल्म के मेकर्स से हुई नाराज
शार्लीज थेरॉन ने बताया कि मां के साथ हुई घटना को याद करते हुए कहा कि जब ये घटना हुई तो मेरे पिता चलने की हालत में नहीं थे। मैं और मेरी मां अपने बेडरूम में थे और हम दोनों दरवाजे को बंद कर दिया और उसेके पीछे खड़े हो गए थे। ताकि मेरे पिता हमारे बैडरूम का दरवाजा न खोल सकें। उन्होंने दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं खोल पाये। तो उन्होंने दरवाजे में गोली के चला दी। उन्होंने दरवाजे पर तीन फायर मारे। शुक्र है कि तीनों में से एक भी गोली मुझे या मेरी मां को नहीं लगी।
इसके बाद आत्मरक्षा के लिए मेरी मां ने पिता को गोली मार दी। बता दें कि उनके पिता द्वारा तीन गोलियां चलाने के बाद मां ने उन पर गोली चलाई थी। कोर्ट ने इस हत्या को आत्मरक्षा करार दिया था। बता दें कि शार्लीज थेरॉन ने हॉलीवुड की मॉन्स्टर, द लाइफ एंड डेथ ऑफ पीटर सेलर्स और हैनकॉक जैसी फिल्मों में काम किया है।