महाव्याधि मंत्र का करें जाप

कोरोना से बचने के लिए ‘महाव्याधि मंत्र’ का करें जाप : बह्मचारी वागीश शास्त्री

675 0

लखनऊ। युवा संत ब्रह्मचारी वागीश शास्त्री ने कहा कि भारत सनातन धर्म को मानने वाला देश है। यहां के धर्म ग्रन्थों में भू-लोक से लेकर पूरे ब्रह्माण्ड की समस्याओं का समाधान मौजूद है। यह जहां शास्त्र सम्मत हैं, वहीं वै​ज्ञानिक कसौटी पर भी खरा उतर चुका है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता, सयंम व सर्तकता के साथ 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की

कोराना वायरस के चपेट पूरा विश्व है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता, सयंम व सर्तकता के साथ 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का अपील की है। तो वहीं सनात्तन धर्मावलम्बियों ने उनके अपील का स्वागत करते हुए धर्म शास्त्रों में वर्णित उपायों को भी करने का आह्वान कर रहे हैं।

कोरोना वायरस से बचने के लिए महाव्याधि मंत्र-‘अच्युताय नम:, अनन्ताय नम:, गोविन्दाय नम:’ जपने का आह्वान किया

युवा संत ब्रह्मचारी वागीश शास्त्री ने करोना वायरस से बचने के लिए ‘शक्ति मंत्र’ का जप करने का आह्वान किया है। बताया कि सनातन धर्म में रोग निदान के लिए मंत्रों का प्रयोग भी होता है। इन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए महाव्याधि मंत्र-‘अच्युताय नम:, अनन्ताय नम:, गोविन्दाय नम:’ जपने का आह्वान किया है।

कोरोना का खौफ : कुछ इस तरह अनुपम खेर और अनिल कपूर एक-दूसरे का हालचाल लेते दिखे

बताया कि इस मंत्र को निरन्तर घर में बैठकर जप करें। इस मंत्र के जप करने से सिर्फ कोरोना ही नहीं, हर व्याधि का नाश हो जाएगा। यह मानने की बात है। यह महाव्याधि नाश व शमन मंत्र है। इस मंत्र पर जिन भाईयों को विश्वास नहीं है, उन पर इस मंत्र को जप करने का कोई दबाव नहीं है।

यह सनात्तन धर्म का प्रमाणिक मंत्र है, यह कपोल कल्पना नहीं

उन्होंने कहा कि इस मंत्र का जप शुद्ध रहकर करें, तो कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। इस मंत्र के जाप मात्र से ही सारी व्याधियां नष्ट हो जाती हैं। यह सनात्तन धर्म का प्रमाणिक मंत्र है, यह कपोल कल्पना नहीं है। यह मंत्र श्रद्धावान लोगों के लिए ही है। इस वायरस से घबरायें नहीं है। धर्म के आड़ में मत आईये। बाजार में मत जाईये, मंदिर में मत जाईये। अपने-अपने मत-पंथ के अनुसार नियमों तथा पूजा व पाठ का पालन करिए।

प्रधानमंत्री के अपील को अक्षरश: पालन करने की जरूरत

उन्होंने कहा कि ‘दुर्गति-नाशिनी दुर्गा जय जय, काल विनाशिनी काली जय जय। व्याधि विनाशिनी ललिता जय जय, रोग नाश तो हर-हर शंकर,’ हमारे यहां यह चिरतन काल से धर्म ग्रन्थों में वर्णित है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो भी डाला है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से विश्वभर में एक डर बना हुआ है। मेरा मानना है कि डरने से अच्छा है कि सचेत रहें। प्रधानमंत्री के अपील को अक्षरश: पालन करने की जरूरत है। उनकी अपील से हम महामारी को नष्ट कर सकते हैं।

Related Post

CM Dhami

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें लंबित होने पर मुख्यमंत्री नाराज, 15 दिनों में निवारण करने के दिए निर्देश

Posted by - June 27, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह (CM Dhami) ने सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायतों के निवारण में देरी पर नाराजगी जताई है।…
मदरसों के उन्नयन

मदरसों के उन्नयन को मोदी विजन पर काम कर रही योगी सरकार : नंदी

Posted by - February 8, 2020 0
लखनऊ। यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में प्रदेश के मदरसों की…
भारत में कोरोना

देश में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11929 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320922 हुई

Posted by - June 14, 2020 0
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है और पिछले…