कोलकाता। पूरा देश चंद्रयान 2 के चांद की धरती पर सफलता पूर्वक उतरने की दुआ कर रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बहुप्रतीक्षित मिशन को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि देश में पहली बार चंद्रयान लांच हो रहा है। लग रहा है सत्ता में आने से पहले इस तरह के किसी भी मिशन को अंजाम नहीं दिया गया था।
ये भी पढ़ें :-तिहाड़ जेल में चिदंबरम, नही मिल सके कांग्रेस नेता
आपको बता दें उन्होंने आगे कहा, ”ऐसा लगता है जैसा कि पहली बार देश में चंद्रयान लॉन्च हुआ है. इससे पहले भी वे सत्ता में थे तब ऐसा मिशन क्यों नहीं हुआ. यह सब आर्थिक आपदा से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए है।”
West Bengal CM Mamata Banerjee in state Assembly: All pillars of democracy- media, judiciary- all being run by central advisories. Names of genuine Indians have been excluded from NRC list. I echo Dr. Manmohan Singh’s words, concentrate more on economy than political vendetta. https://t.co/jTi6HFOmlu
— ANI (@ANI) September 6, 2019
ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार: सेंसेक्स में भारी गिरावट, तो जानें क्या रहा आज निफ्टी का हाल
जानकारी के मुताबिक इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों से इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने की अपील की है. पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है और देश के लोगों से अनुरोध किया कि सभी देर रात चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखें और इस दौरान अपनी तस्वीर क्लिक कर ट्वीट करें।