Site icon News Ganj

चन्द्रशेखर उपाध्याय ने हरीश रावत को सौंपा गांधी जी का चरखा

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव  हरीश रावत (Harish Rawat) के मुख्य प्रमुख सलाहकार चन्द्रशेखर पण्डित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय (Chandrashekhar Upadhyay) आज सायं उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करने उनके आवास पर गये।

चन्द्रशेखर ने श्री रावत को कांग्रेस का पुराना चुनाव-चिह्न  चरखा प्रतीकात्मक रूप में सौंपा और उन्हें शुभकामनाएं एवम् बधाई देते हुए कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास को याद किया , वहीं संघ के प्रचारक और विहिप के बड़े नेता रहे राजकिशोर ने श्री रावत को ओउम् प्रतीक सौंपते हुए उन्हें विजयी-भव कहा।

बताते चलें कि श्री राजकिशोर को अभी 31 अक्टूबर को अपना बूथ-प्रबन्धन सलाहकार नियुक्त किया है ।

Exit mobile version