लखनऊ: देशभर में नवरात्रि के 9 दिनों में देवी मां के 9 स्वरूपों की पूजा होती है। सालभर में 4 बार नवरात्रि मनाई जाती हैं। दो गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) और एक चैत्र और शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) मनाई जाती है। इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri ) 2 अप्रैल दिन शनिवार से शुरू होकर 11 अप्रैल दिन सोमवार तक चलेंगी। इन 9 दिनों में देवी मां के 9 स्वरुपों की विधिपूर्वक पूजा की जाएगी।
चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है, इस दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना या कलश स्थापना करके पूजा प्रारंभ करते है। कलश स्थापना का शुभ समय 02 अप्रैल सुबह 06:10 मिनट से 08:29 मिनट तक रहेगा।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश विधानसभा स्पीकर बने सतीश महाना, CM योगी ने दी बधाई
चैत्र नवरात्रि के इन 9 दिनों में बाल कटवाना और नाखून काटना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से देवी क्रोधित हो जाती हैं और इसलिए अभी से ही बाल और नाखून कटवा लें। इसी तरह से नवरात्रि के दौरान भी पूरे घर की साफ-सफाई की जाती है। मान्यता है कि देवता साफ घर में ही निवास करते हैं। अगर घर की साफ-सफाई नहीं करेंगे तो वह घर शुद्ध नहीं माना जाता।