पंजाब। दिल्ली में प्रदूषण और पराली जलाने वाले मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने को कहा है। दिल्ली में प्रदूषण के चलते हेल्थ इमरजेंसी लगानी पड़ी, यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। लेकिन इसके लिए अकेले पंजाब को दोषी ठहराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :-67 साल की महिला ने बच्चे को जन्म दिया, लोगो में बना चर्चा का विषय
आपको बता दें उन्होंने आगे लिखा मैं अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ रहा, पर क्योंकि बात पूरे देश और दिल्ली की है, तो केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करके समस्या का उचित समाधान कराए।
Punjab CM writes to PM Modi seeking Centre’s intervention to evolve consensus on Delhi pollution issue.Letter states,”I’m not writing this to brush my hands off Punjab’s responsibility in this state of affairs. We are to blame but so is rest of country, including Delhi&your govt” pic.twitter.com/OO1lJiaWkm
— ANI (@ANI) November 2, 2019