Site icon News Ganj

केंद्र सरकार देगी जरूरी दवाओं पर राहत, कीमतों पर लगाएगी लगाम

Bulk Drug Park

Bulk Drug Park

नई दिल्‍ली: देश में महंगाई के बीच दवाओं (Medicines) पर बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। देश में जल्‍द ही शुगर, दिल और गुर्दे के इलाज की दवाइयां सस्‍ती हो सकती हैं। इन दवाओं (Medicines) की कीमतों में केंद्र सरकार (Central government) ने कटौती करने के लिए ट्रेड मार्जिन को फिक्‍स करने की तैयारी की है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया पिछले कई महीनों से ड्रग प्राइस वॉचडॉग नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) इस योजना पर काम कर रहा है।

सूत्र ने बताया कि सरकार पहले ही एंटी-कैंसर कैटेगरी की दवाओं का मार्जिन घटा चुकी है। इस पूरी प्रक्रिया को लागू करने के लिए दवा इंडस्‍ट्री को समय दिया जाएगा, ताकि दवा उद्योग आवश्‍यक बदलाव कर सके। इसी तरह इस बार एंटी-डायबिटिक और किडनी की बीमारियों से संबंधित दवाओं का मार्जिन घटाया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले से पीएम मोदी दुखी, जल्द स्वस्थ की कामना

एक गोली की कीमत के साथ ही ट्रेड मार्जिन बढ़ जाता है, अगर ज्‍यादातर ब्रांड की एक टेबलेट की कीमत 2 रुपये है तो, इस पर मार्जिन 50 फीसदी रहता है। वहीं अगर इसकी कीमत 15 से 25 रुपये है तो मार्जिन 40 फीसदी से कम ही रहता है।

डिप्टी CM केशव मौर्य के ससुराल वाले गांव का बदलेगा नाम

Exit mobile version