Site icon News Ganj

तीनों MCD के विलय वाले बिल पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

MCD

MCD

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central cabinet) ने मंगलवार को दिल्ली में तीन नगर निगमों (MCD) के विलय के लिए एक विधेयक (Bill) को अपनी मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) (संशोधन) विधेयक को संसद के चालू बजट सत्र में पेश किए जाने की संभावना है।

एकीकृत नगर निगम, सूत्रों ने कहा, वित्तीय संसाधनों के इष्टतम और समान उपयोग के लिए एक अच्छी तरह से सुसज्जित इकाई होगी जो बढ़ती देनदारियों को कम करेगी, तीन नगर निगमों के कामकाज पर खर्च और राष्ट्रीय राजधानी की नागरिक सेवाओं में सुधार करेगी।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव-आजम खान ने भी इस पद से दिया इस्तीफा

संशोधन मौजूदा तीन निगमों को मिलाकर दिल्ली के एक एकीकृत नगर निगम का प्रावधान करता है। 2011 में तत्कालीन दिल्ली नगर निगम को तीन नगर निगमों में विभाजित किया गया था – दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी), उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी), और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी)।

यह भी पढ़ें : विधान परिषद चुनाव: सपा के दो उम्मीदवारों का नामांकन पत्र खारिज,

Exit mobile version