आगामी त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने कोरोना नियमों को 30 सितंबर तक बढ़ाया। गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि कोई बड़ी सभा न हो और कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। महामारी की स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर काफी हद तक स्थिर प्रतीत होती है। लेकिन कुछ राज्यों में स्थिति अभी-भी गंभीर बनी हुई है।
#COVID19 containment measures will remain in force up to September 30th, 2021: Ministry of Home Affairs (MHA) pic.twitter.com/QOuMa01STR
— ANI (@ANI) August 28, 2021
कुछ राज्यों में बढ़ते हुए एक्टिव केस और हाई पॉजिटिविटी रेट चिंता की वजह है। पत्र में कहा गया है कि ऐसे में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थिति ज्यादा खराब है उन्हें बेहतर सुरक्षा उपाय करने की जरूरत है, जिसके कि संक्रमण को रोका जा सके। राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में त्योहारी सीजन में बडी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने, स्थानीय तौर पर पाबंदियां लगाने और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाए जाने का अनुरोध किया जाता है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46,759 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को बढ़कर 3,26,49,947 हो गई. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई है। संक्रमण से 509 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,59,775 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.10 प्रतिशत है। मरीजों का रिकवरी रेट 97.56 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 14,876 मामलों की बढ़ोतरी हुई है।
एक्टर गौरव दीक्षित को एनसीबी ने किया गिरफ्तार; एमडी, ड्रग्स, चरस घर से बरामद
संक्रमण के दैनिक नए मामलों की संख्या लगातार 62 दिन से 50,000 से नीचे है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,37,370 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,36,900 लोग, कर्नाटक के 37,248 लोग, तमिलनाडु के 34,835 लोग, दिल्ली के 25,080 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,796 लोग, केरल के 20,313 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,410 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।