नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की कॉपियों को जांचने का काम रविवार से शुरू हो जाएगा। इसके लिए देशभर में 3000 से अधिक सीबीएसई के मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं।
देशभर में 3000 सीबीएसई के मूल्यांकन केंद्र चिन्हित किए हैं
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियां अब तक पड़ी हुई थी लेकिन कल से इन कॉपियों के जांचने का काम शुरू हो जाएगा, क्योंकि गृह मंत्रालय ने हमे इस काम की अनुमति दे दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस बात के लिए आभार प्रकट किया कि उन्होंने देशभर में 3000 सीबीएसई के मूल्यांकन केंद्र चिन्हित किए हैं जहां से यह कॉपियां शिक्षकों के घर लाई जाएंगी और वे इन कापियों को जांच कर लौटाएंगे।
माननीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी का आभार व्यक्त करते हुए आप सभी को यह सूचित कर रहा हूँ कि आज विद्यार्थियों के हित में, गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार देश के 3000 #CBSE स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है।@HMOIndia @HRDMinistry@PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/p8JzHb4qva
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 9, 2020
अमित शाह ने स्वास्थ्य की अटकलों पर लगाया विराम, बोले- मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे विश्वास है कि हम 173 विषयों की 1.5 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्दी करेंगे और जैसे ही 29 विषयों की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच में संपन्न होगी, उनके मूल्याकंन के बाद शीघ्र ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का भी आभार प्रकट किया कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सहयोग किया। उन्होंने कहा कि शेष पेपर की परीक्षाएं भी सफलता पूर्वक सम्पन्न होंगी।