नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश (CJI)रंजन गोगई से जु़ड़े कथित यौन शोषण के आरोप में स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। इस टीम का नेतृत्व जस्टिस एके पटनायक करेंगे। इसके साथ ही इस मामले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) सहयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें :-वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका नहीं, अजय राय मैदान में
जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में अदालत को सौंपी जाएगी
जानकारी के मुताबिक जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में अदालत को सौंपी जाएगी। बता दें सुप्रीम कोर्ट में जूनियर सहायक के तौर पर काम करने वाली एक महिला ने गोगोई पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आरोप लगाये जाने के बाद CJI रंजन गोगोई ने कहा था कि उनके ऊपर लगाए गए आरोपों की जांच दूसरे वरिष्ठ वकील करेंगे।
ये भी पढ़ें :-अखिलेश ने पूछा ‘भागती जनता पार्टी’ के प्रधान जी क्यूं भागते हैं प्रेस वार्ता से ?
जस्टिस गोगोई ने कहा था कि मेरे लिए अपनी इज्जत से बढ़कर कुछ नहीं
CJI गोगोई ने कहा था कि न्यायपालिका गंभीर खतरे में है। अच्छे लोग जज नहीं बनना चाहेंगे अगर इसी तरह से उन्हें निशाना बनाया जाएगा। मेरे लिए अपनी इज्जत से बढ़कर कुछ नहीं है। मुझे सबसे ऊंचे औहदे पर बैठकर इस बात को कहने के लिए बेंच का गठन करना पड़ा।