Site icon News Ganj

स्वर्गीय म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश पर केस दर्ज,म्यूजिक डायरेक्टर को बंधक बनाने का आरोप

 

मुंबई। मायानगरी हर दिन नए अपराध के साथ जहाँ दहल जाता है वहीँ खबर है की मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर स्व. आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश श्रीवास्तव के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में किरायेदार को एक कमरे में बंद करके उसके साथ मारपीट करने का केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता भी एक म्यूजिक डायरेक्टर है।

साथ ही आरोप है कि अवितेश म्यूजिक कंपोजर आनंद त्रिपाठी को स्टूडियो के अंदर ही लॉक कर चले गए। त्रिपाठी ने किसी तरह पुलिस से संपर्क कर खुद को आजाद करवाया। आनंद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अवितेश से एक स्टूडियो एक लाख रुपए महीने किराए पर लिया था। इसके लिए उन्होंने 4 लाख का डिपाजिट भी जमा करवाया था। आनंद ने यह स्टूडियो मार्च में ही खाली कर दिया था। लेकिन अवितेश लगातार उनसे काॅन्ट्रेक्ट तोड़ने का आरोप लगाते हुए 12 लाख रुपए की मांग कर रहे थे।

बता दें कि गुरुवार को अवितेश श्रीवास्तव ने स्टूडियो में आनंद को समझौते के लिए बुलाया और उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। यही नहीं उन्होंने स्टूडियो के एक कमरे में उन्हें लॉक कर दिया। आरोप है कि अवितेश 4 लाख डिपाॅजिट के अलावा 12 लाख रुपए देने का दबाव बना रहे थे।

इतना ही नहीं लॉक करने के बाद आनंद ने शुक्रवार रात 1.15 पर जुहू पुलिस से फोन से संपर्क किया और उन्हें पूरी कहानी बताई। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच उन्हें किसी तरह आजाद करवाया। इसके बाद आनंद त्रिपाठी की शिकायत पर अवितेश श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के बाद से अवितेश श्रीवास्तव फरार हैं। उनकी तलाश में टीम गठित की गई है।

Exit mobile version