शामली जिले में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में 205 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कैराना में नगरपालिका परिषद की शिकायत पर धोखाधड़ी और जालसाजी की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें पांच आरोपी के नाम हैं और 200 अज्ञात आरोपी हैं। थाना प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
