जिले के तालग्राम क्षेत्र में कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम मुन्ना (28), शोभित (25) और शिवम (26) छिबरामऊ में खड़ी शिवम की कार लेने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में तालग्राम थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे अंडरपास के नजदीक उनकी मोटरसाइकिल की एक कार से टक्कर हो गई।
पूर्व डीएसपी पर 2004 में दर्ज मुकदमा वापस
उन्होंने बताया कि इस हादसे में मुन्ना की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल शोभित और शिवम ने कानपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।