नई दिल्ली। ‘सेनोरिटा’ सॉन्ग से सुर्खियां में आईं सिंगर कैमिला कैबेलो और शॉन मेंडस ने एक बड़ा बयान दिया है। इनका बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। रेडियो डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में कैमिला कैबेलो ने कहा कि मैं और मेंडस अगर अवॉर्ड जीतते हैं । तो उसे अंडरवियर में स्वीकार करेंगे। इटीकैनेडा डॉट कॉम के हवाले से यह खबर लिखी गई है। कैमिला कैबेलो और शॉन मेंडस को बेस्ट पॉप पॉप डुओ ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड 2020 को लिए नोमिनेट किया गया है।
बता दें कि कैमिला कैबेलो और शॉन मेंडस ने हालांकि यह बात मजाकिया लहजे में कही है। तीन साल पहले टाइलर जोसेफ और जोश डुन ने ट्वेन्टी वन पायलट्स के लिए अंडरवियर में ग्रैमी अवॉर्ड लिया था। कैमिला कैबेलो ने आगे कहा कि अगर मैं शॉन मेंडस ग्रैमी अवॉर्ड जीतते हैं तो हम ट्वेन्टी वन पायलट्स की तरह अंडरवियर पहनकर स्टेज पर चलेंगे। यह वादा है। मजाक कर रही हूं। यह नहीं है। मैं ऐसा करने से पहले वर्कआउट करूंगी।
कैमिला कैबेलो ने इंटरव्यू के दौरान शॉन मेंडस के साथ मंच साझा करने पर भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है। उन्होंने आगे कहा कि यह मेरे लिए सचमुच बेहतरीन अनुभव रहा। बता दें कि 26 जनवरी को ग्रैमी अवॉर्ड 2020 का आयोजन होगा।