Site icon News Ganj

यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार आज, जितिन प्रसाद सहित सात मंत्री लेंगे शपथ

cm yogi

cm yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज कैबिनेट विस्तार कर सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम को यूपी की गर्वनर आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सकते हैं। आज शाम 6 से 7 बजे तक कैबिनेट विस्तार संभव है। राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

7 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ

बता दें कि किसान सम्मेलन के बाद यूपी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। 6 से 7 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। जितिन प्रसाद, संगीता बलवंत बिंद, छत्रपाल गंगवार, संजय गौड़, धर्मवीर प्रजापति, पलटूराम और तेजपाल नागर को मंत्री बनाया जा सकता है। बेबी रानी मौर्य और एके शर्मा के नाम पर भी चर्चा हो रही है।

जातीय समीकरण पर बीजेपी की नज़र

गौरतलब है कि यूपी में विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी जातीय समीकरण को साधना चाहती है। मंत्री बनने की रेस में जितिन प्रसाद का नाम आगे है। जितिन प्रसाद को मंत्री बनाकर बीजेपी ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर सकती है। जितिन प्रसाद कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं।

निषाद समाज को खुश करने की कोशिश

गाजीपुर की सदर सीट से विधायक संगीता बलवंत बिंद को भी मंत्री बनाया जा सकता है। इससे बीजेपी निषाद समाज को खुश करने की कोशिश करेगी। दादरी से विधायक तेजपाल नागर गुर्जर समाज से संबंध रखते हैं। उन्हें मंत्री बनाकर गुर्जर समाज को साधने की कोशिश होगी।

माना जा रहा है कि बीजेपी सभी वर्गों के समीकरण को अपने पक्ष में करने में जुटी है। इसीलिए अलग-अलग समुदाय के मंत्री बनाए जा रहे हैं।

 

Exit mobile version