लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA )के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अफसर एसआर दारापुरी व कांग्रेस नेता सदफ जफर को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
झूठ कभी नहीं जीत सकता: प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विट कर कहा कि अंबेडकरवादी चिंतक और पूर्व आईपीएस दारापुरी और कांग्रेस नेता सदफ जफ़र आज जेल से रिहा हो गए। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोट द्वारा सबूत मांगने पर यूपी पुलिस बगलें झांकने लगी थी।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा सरकार ने निर्दोष लोगों और बाबासाहेब की विरासत को आगे बढ़ाने वाले लोगों को गिरफ्तार करके अपनी असली सोच दिखाई है, लेकिन झूठ कभी नहीं जीत सकता है।
..मगर झूठ कभी नहीं जीत सकता। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 7, 2020
जेल जाने का डर हमारे दिल से निकल गया, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद: सदफ जफर
Sadaf Zafar,social activist&Congress leader who was arrested during protest against Citizenship Amendment Act,in Lucknow:The fear of being jailed&beaten up has now gone away, thanks to Yogi Ji. I will continue to protest strongly till the time this inhuman law is not withdrawn. pic.twitter.com/mOfpZD1nEA
— ANI UP (@ANINewsUP) January 7, 2020
जेल से बाहर आने पर सदफ जफर ने कहा कि हम नागरिकता कानून का तब तक विरोध करती रहेंगी। जब तक सरकार इसे वापस नहीं ले लेती। उन्होंने कहा कि जेल जाने का डर हमारे दिल से निकल गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद।