नई दिल्ली: इस साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) 3 मई 2022, मंगलवार को मनाई जाएगी। बैशाख शुक्लपक्ष की तृतीया को अक्ति या आखा तीज मनाई जाती है और इसे अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) कहते हैं। मान्यता अनुसार इस दिन सोना (Gold), चांदी (Silver) या जो भी धातु खरीदी जाती है, वो कभी नष्ट नहीं होती। भारत (India) में इस शुभ मौकों पर सोने के आभूषण बेहद पसंद भी आते हैं और अक्सर त्योहारों में आप लोगों को सोना खरीदते देख सकते है। इस दिन सोना खरीदना धन और सौभाग्य लाने वाला माना जाात है।
अगर आप भी 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि अब सोना ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। हम आपको बताएंगे कि डिजिटल सोना क्या होता है व इसे खरीदा और बेचा जाता है।
Akshaya Tritiya पर खरीदें डिजिटल सोना
आप डिजिटली 24 कैरेट यानी 999.9 फीसदी शुद्ध सोना खरीद सकते हैं। इसे आप ब्रिक, बिस्किट या सिक्के के रूप में खरीद सकते हैं। आपके सोना खरीदने के बाद यह एक तिजोरी में सुरक्षित जमा कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Akshay Tritiya पर इस दान से मिलेगा सभी तीर्थों का फल
Akshaya Tritiya पर कैसे खरीदें सोना
अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो जीपे, फोनपे , पेटीएम मनी, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल और अन्य माध्यमों से डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। गूगल पे की वेबसाइट के अनुसार, आपको वहां एमएमटीसी-पीएएमपी की तरफ से प्रमाणित 99.99 फीसदी 24 कैरेट गोल्ड मिलता है।