भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोकहित में मध्य प्रदेश में उत्तरप्रदेश राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को सात मई तक स्थगित कर दिया है।
कोरोना ऐप में संशोधन पर विचार करें : हाईकोर्ट
मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकारी एवं अपर परिवहन आयुक्त ने 29 अप्रैल से 7 मई 2021 तक मध्य प्रदेश की समस्त यात्री बस वाहनों का उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश तथा उत्तर प्रदेश की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश स्थगित करने का बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया है।