प्रतापगढ़: यूपी में उत्पात मचाने वालो पर बुलडोजर से उनका घर गिराया जाता है लेकिन प्रतापगढ़ में रानीगंज विधानसभा से सपा विधायक (SP MLA) डॉ आरके वर्मा गुरुवार को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज (Engineering college) को अपने हाथो से छू कर गिरा दिया। इस दौरान जब वो हॉस्टल और रेजिडेंशियल परिसर की बन रही दीवार पर चलने लगे तो दीवार उनके चलने भर से दरकने लगी। इसके बाद जब उन्होंने दीवार को हाथ से धक्का दिया वो गिर गई, जिसके बाद सपा विधायक (SP MLA) ने कॉलेज निर्माण में घटिया क्वालिटी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार रही,यह उनके मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन। pic.twitter.com/Rr6ibkN4l4
— Dr. R. K. Verma mla (@DrRKVermamla2) June 23, 2022
उन्होंने कहा कि ये कॉलेज नहीं बल्कि प्रतापगढ़ वासियों के लिए कब्रगाह बनाया जा रहा है। सपा विधायक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ऐसे घटिया निर्माण कार्य से सरकार युवाओं का भविष्य नहीं तैयार रही, यह उनके मौत का इंतजाम है, रानीगंज विधानसभा में बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन।
जुमे की नमाज के बाद अब मस्जिदों से होगी अग्निवीर बनने की अपील
प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के शिवसत में जंगलों के बीच राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जा रहा है लेकिन इस कॉलेज को बनाने के लिए किस हद तक घटिया क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है, इसकी बानगी विधायक के शेयर किए वीडियो में दिखती है। सपा विधायक आरके वर्मा अपने समर्थकों के साथ कॉलेज निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण में पीली ईंटों के साथ ही सीमेंट और बालू भी घटिया किस्म की नजर आई। विधायक जब इस नींव पर चलकर जाने लगे तो ईंटें हिलने लगीं, इसके बाद जरा सा धक्का देने पर ही इस नींव की ईंटें भी उखड़ने लगीं।