लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट 2020 को मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि इससे देश के विकास को रफ्तार मिलेगी। सीएम ने कहा कि देश के बुनियादी ढांचागत विकास, रोजगार का व्यापक सृजन, किसान हितैषी और विकासोन्मुखी बजट है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। इसके साथ ही वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं।
Chief Minister Yogi Adityanath: I congratulate Prime Minister Modi and Finance Minister Nirmala Sitharaman for this development oriented and pro-farmer budget. This Budget will further strengthen the economy. pic.twitter.com/DX5V2U9BzJ
— ANI UP (@ANINewsUP) February 1, 2020
गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के हर तबके के हितों को संरक्षित करने वाला बजट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ढांचागत विकास के साथ ही किसानों के उन्नयन, युवाओं के रोजगार के लिए ये बजट मील का पत्थर साबित होगा। सीएम योगी ने कहा कि देश की वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला ये बजट हर नागरिक की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि मैं विकासोन्मुख अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ता देने वाले, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के हर तबके के हितों को संरक्षित करने वाले बजट के लिए प्रधानमंत्री का आभार।