भोपाल मध्य। प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने चौथे चरण के मतदान के बाद मध्यप्रदेश में एक और बसपा नेता को झटक दिया है। शिवपुरी से कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बसपा के लोकेंद्र सिंह उम्मीदवार थे ।
ये भी पढ़ें :-सुनंदा पुष्कर मौत मामला: शशि थरूर को देश से बाहर जाने की कोर्ट ने दी अनुमति
आपको बता दें लगातार झटकों के बाद मायावती ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके प्रत्याशी को डरा-धमका कर पार्टी में शामिल किया है। मायावती ने कांग्रेस सरकार पर मशीनरी का गलत प्रयोग करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें :-नागरिकता मामले में राहुल गांधी को झटका, गृह मंत्रालय ने भेजा नोटिस
जानकारी के मुताबिक लोकेंद्र सिंह राजपूत ने सिंधिया की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया इस सीट से चार बार चुनाव जीत चुके हैं। अब उनका मुकाबला भाजपा के केपी यादव से हैं, जोकि कभी सिंधिया के करीबी माने जाते थे।ऐसे में बसपा के लिए यह एक बड़ा झटका है, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए यह बड़ा फायदा है।