Site icon News Ganj

ब्रेकफास्ट : गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को परोसें तिरंगा सैंडविच

तिरंगा सैंडविच

तिरंगा सैंडविच

नई दिल्ली। सैंडविच एक ऐसी डिश है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट ब्रेकफास्ट है। बच्चे जितना चाव से सैंडविच खाते हैं मां भी उतनी ही वैरायटी से सैंडविच को बनाती हैं। कोई मॉम आलू और सब्जियों वाला सैंडविच बच्चों को देना पसंद करती हैं। तो कोई फ्रूट और जैम सैंडविच खिलाना। सैंडविच को कई तरह से बनाया जा सकता है।

सनी लियोनी के साथ रोमांस करेंगे आसिम रियाज? मिला बड़ी फिल्म का ऑफर

इस गणतंत्र दिवस बच्चों को तिरंगा सैंडविच खिलाइए

अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर सैंडविच बना रहे हैं तो एक बार फिर से सोच लीजिए।गणतंत्र दिवस का मौका काफी खास है, इसलिए सैंडविच भी खास होना चाहिए। तो इस गणतंत्र दिवस बच्चों को तिरंगा सैंडविच खिलाइए।

तिरंगा सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

तिरंगा सैंडविच बनाने की विधि

Exit mobile version