तिरंगा सैंडविच

ब्रेकफास्ट : गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को परोसें तिरंगा सैंडविच

901 0

नई दिल्ली। सैंडविच एक ऐसी डिश है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक का फेवरेट ब्रेकफास्ट है। बच्चे जितना चाव से सैंडविच खाते हैं मां भी उतनी ही वैरायटी से सैंडविच को बनाती हैं। कोई मॉम आलू और सब्जियों वाला सैंडविच बच्चों को देना पसंद करती हैं। तो कोई फ्रूट और जैम सैंडविच खिलाना। सैंडविच को कई तरह से बनाया जा सकता है।

सनी लियोनी के साथ रोमांस करेंगे आसिम रियाज? मिला बड़ी फिल्म का ऑफर

इस गणतंत्र दिवस बच्चों को तिरंगा सैंडविच खिलाइए

अगर आप गणतंत्र दिवस के मौके पर सैंडविच बना रहे हैं तो एक बार फिर से सोच लीजिए।गणतंत्र दिवस का मौका काफी खास है, इसलिए सैंडविच भी खास होना चाहिए। तो इस गणतंत्र दिवस बच्चों को तिरंगा सैंडविच खिलाइए।

तिरंगा सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

  • ब्रेड (व्हाइट) 6-7
  • मक्खन आधा कप
  • एक कप कद्दूकस किया हुआ पनीर
  • पुदीने और मूंगफली की चटनी
  • कद्दूकस किया हुआ गाजर (केसरिया लेयर बनाने के लिए)
  • मेयोनीज- 2 बड़े चम्मच
  • नमक आधा चम्मच

तिरंगा सैंडविच बनाने की विधि

  • सबसे पहले ब्रेड के साइड का ब्राउन हिस्सा काट लें।
  • इसके बाद ब्रेड पर थोड़ा सा मक्खन लगाकर रखें।
  • एक कटोरे में कद्दूकसर किया हुआ गाजर, मोयोनीज और नमक मिलाकर एक मिक्सचर तैयार करें।
  • अब ब्रेड का एक हिस्सा लें और उस पर गाजर और मोयोजीन मिक्स को लगाए।
  • इसके बाद दूसरी ब्रेड पर ग्रीन लेयर के लिए पुदीने और मूंगफली की चटनी को लगाएं।
  • अब दोनों ब्रेड को एक-दूसरे पर रखें और बीच में से तिकोना काटकर परोसें।

Related Post

Sachin Tendulkar's super fan Nitin Jain

सचिन तेंडुलकर के सुपर फैन नितिन जैन बनाते है क्रिकेटरों का रेखाचित्र, आम आदमियों को कही यह बात

Posted by - August 25, 2020 0
अब जब आईपीएल शुरू होने में सिर्फ कुछ दिन बाकी है, सचिन तेंडुलकर के सुपर फैन नितिन जैन (super fan…