आज बच्चों के लिए ब्रेड पिज्जा, देखते ही मुंह में आने लगेगा पानी

87 0

पिज्जा का स्वाद लेना सभी पसंद करते हैं जिसे कई लोग घर पर भी बनाते हैं। लेकिन यह बहुत झंझट का काम हो जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza) बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो झटपट तैयार हो जाता हैं और बेहतरीन स्वाद देता हैं।

इसे देखते ही बच्चों के मुंह में पानी आने लगेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza) बनाने की सामग्री

– 4 ब्रेड स्लाइस (Bread Slices)

– 1/2 कप बारीक कटी हुई शिमला मिर्च (Finely chopped Capsicum)

– 1/2 कप बारीक कटा हुआ प्याज (Finely chopped Onion)

– 1/2 कप स्वीट कॉर्न (Sweet corn)

– बटर या घी (Butter or ghee)

– टोमेटो कैचअप (Tomato Ketchup)

– 100 ग्राम चीज़ (Cheese)

– चीज़ स्लाइस (Cheese slice)

– नमक (Salt)

– काली मिर्च पाउडर (Black pepper)

– ओरेगानो (Oregano)

– चिली फ्लेक्स (Chilli flakes)

ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza) बनाने की विधि

सबसे पहले एक पैन ले लीजिए और उसमें पानी गर्म होने के लिए रख दीजिए। इसके बाद इसमें बारीक कटी हुई शिमला मिर्च और बारीक कटा हुआ प्याज डालिए और थोड़ा नमक डाल कर इन्हें सेमी बॉयल कर लीजिए। आप इसमें ब्लैक ऑलिव भी डाल सकते हैं। इसके बाद इन सब्जियों को पानी से निकाल लीजिए और बचे हुए पानी में स्वीट कार्न बॉयल कर लीजिए।

अब दूसरा पैन ले लीजिए और उसमें घी या बटर डाल लीजिए। इसके बाद सेमी बायल की हुई सब्जियों को हल्का फ्राई कर लीजिए। अब इसमें पसंद और जरूरत के हिसाब से टोमेटो कैचअप, काली मिर्च, ओरेगानो और स्वाद अनुसार नमक डाल लीजिए। अब इस मिश्रण को थोड़ी देर तक चलाते हुए फ्राई कर लीजिए।

आप सब्जियों के मिश्रण में पहले से दूध में भिगोई हुई सूजी भी डाल सकते हैं। मिश्रण तैयार होने के बाद ब्रेड स्लाइस ले लीजिए और उस पर टोमेटो कैचअप लगा लीजिए। आप चाहें तो पिज्जा सॉस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब सब्जियों वाले मिश्रण को ब्रेड पर फैला लीजिए और उस पर चीज ग्रेट कर दीजिए।

इसे और चीजी बनाने के लिए इस पर चीज स्लाइस को टुकड़ों में रख सकते हैं। इसके बाद एक तवा लीजिए और उस पर घी या बटर लगाएं। तैयार किए गए ब्रेड स्लाइस को तवे पर रखकर ढक लें और धीमी आंच पर सेकें। इसके थोड़ी देर बाद डक्कन हटा कर चेक कर लें। मजेदार ब्रेड पिज्जा (Bread Pizza)  तैयार है। औप इसे सॉस के साथ सर्व करें।

Related Post

स्क्रीन अवॉर्ड जीतने वाली आलिया भट्ट

मल्टीकलर की इस साड़ी में ऐसी दिखीं आलिया भट्ट कि नही हटा पाया कोई अपनी नजर

Posted by - December 9, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। अगर आपसे कोई पूछे की कम उम्र में सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कौन हैं? तो…
यूपी प्रेस क्लब

यूपी प्रेस क्लब : नववर्ष के स्वागत में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने दी सुंदर रंगारंग प्रस्तुतियां

Posted by - December 31, 2019 0
लखनऊ। यू पी प्रेस क्लब में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष का स्वागत नन्हें-मुन्ने बच्चों की सुंदर रंगारंग…
हैंड सैनिटाइजर

बिना लाइसेंस यूपी में 30 जून तक बेंच सकेंगे हैंड सैनिटाइजर, सरकार ने दी छूट

Posted by - April 27, 2020 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हैंड सैनिटाइजर बेचने के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता स्थगित कर दी गई है।…
yogi government

पिछले पांच सालों में यूपी में बढ़े 27 फीसदी पर्यटक और होटलों में साढ़े हजार कमरे भी

Posted by - May 15, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की पिछले पांच सालों में दूरदर्शी नीति का परिणाम है कि कोरोना के बाद…