देहरादून। आगामी 10 मई से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा (Chardham Yatra ) शुरू हो जाएगी। इसके लिए लगातार श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। चारधाम दर्शन की तैयारी करने वाले श्रद्धालु फटाफट रजिस्ट्रेशन करवा लें क्योंकि रजिस्ट्रेशन मई तक फुल हो गए हैं। चारधाम यात्रा के लिए अब तक 17 लाख 09118 श्रद्धालुओं के ऑनलाइन पंजीकरण हुए हैं।
चारधार यात्रा (Chardham Yatra ) के लिए 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 1709118 पंजीकरण हुए हैं। इसमें यमुनोत्री के लिए 277,775, गंगोत्री के लिए 310,715, श्रीकेदारनाथ के लिए 594,147, श्रीबद्रीनाथ के लिए 498,086 व हेमकुंड साहिब के लिए 28,395 श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं।
अब रजिस्ट्रेशन कराने वालों को जून महीने की मिलेगी तिथि
चारधाम यात्रा (Chardham Yatra ) के दौरान लोगों को दिक्कत न हो और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसके लिए उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से रोजाना रजिस्ट्रेशन की संख्या तय कर दी गई है। इसके तहत केदारनाथ यात्रा के लिए 18 हजार, बद्रीनाथ के लिए 20 हजार, गंगोत्री के लिए 11 हजार, जबकि यमुनोत्री के लिए नौ हजार अधिकतम श्रद्धालु प्रतिदिन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
चारधाम यात्रा (Chardham Yatra ) के लिए रोजाना रजिस्ट्रेशन की संख्या तय
दरअसल, राज्य में 10 मई से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra ) की शुरुआत हो रही है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। चारधाम के लिए अब तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है, जिसमें 31 मई 2024 तक रजिस्ट्रेशन फुल हो चुके हैं। अब रजिस्ट्रेशन कराने वालों को जून महीने की तिथि मिलेगी।