मात्र इतने रुपए में बुक करें BAJAJ की ये बाइक

376 0

Bajaj Auto ने फेस्टिव सीजन में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Pulsar के दो वैरिएंट Pulsar N250 और Pulsar F250 लॉन्च किए हैं। Pulsar ब्रांड के तहत ये कंपनी की सबसे अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक है। Pulsar ब्रांड के तहत 125cc से 250cc तक की बाइक आती हैं।

Pulsar 250 की बुकिंग

नई बजाज पल्सर 250 (Pulsar 250) की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होना अभी बाकी है। लेकिन कंपनी के डीलरशिप स्टोर पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके लिए ग्राहकों को 1,000 रुपये जितनी छोटी टोकन रकम से लेकर 5,000 रुपये तक की रकम देनी है।

Pulsar 250 की टेस्ट ड्राइव

अगर आप कंपनी की Pulsar 250 के दोनों वैरिएंट में से किसी की भी टेस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं तो इसकी जल्द ही डिलीवरी शुरू होने के बाद ग्राहक उसका भी मजा ले सकेंगे। कंपनी Pulsar 250 के दोनों वैरिएंट की डिलीवरी अगले हफ्ते से शुरू कर सकती है।

Pulsar 250 की डिलीवरी

Bajaj Auto ने आधिकारिक तौर पर नई Pulsar 250 के दोनों वैरिएंट की डिलीवरी 10 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की है। इस दिन की एक खास बात और कि Pulsar के सबसे पहले मॉडल की डिलीवरी भी 20 साल पहले इसी दिन शुरू हुई थी।

नई Pulsar 250 की खासियत

Bajaj Auto ने अपनी नई Bajaj Pulsar 250 के दोनों मॉडल को पूरी तरह से री-डिजाइन किया है। स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में दमदार मौजूदगी रखने वाली इस बाइक को कंपनी ने नई ट्यूबलर फ्रेम चेसिस पर डेवलप किया है। इसमें फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन फोर्क है। वहीं रियर पर कंपनी ने नया मोनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दिया है।

ऑयल कूल्ड DTS-i इंजन

Bajaj Pulsar 250 में  कंपनी ने DTS-i 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन दिया है। ये BS-6 के अनुरूप है। ये 24.5 PS की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में कंपनी ने 5-स्पीड ट्रांसमिशन मोड दिया है और सेमी डिजिटल मीटर दिया है और साथ में टैकोमीटर नीडल को बरकरार रखा है।

Related Post

टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में भारती एयरटेल, चेयरमैन सुनील ने कही ये बात!

Posted by - August 31, 2021 0
भारती एयरटेल जल्द मोबाइल फोन की सेवा दरों में बढ़ोतरी कर सकती है। चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने निवेशकों के…