Site icon News Ganj

बॉलीवुड बोला- ‘रमजान मुबारक, बिग बी सहित इन सितारों ने दी मुबारकबाद

रमजान मुबारक

रमजान मुबारक

 

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच दुनिया के कई देशों में रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है। रमजान की शुरुआत चांद को देखकर की जाती है। भारत में आज चांद का दीदार होने की संभावना है जिसके बाद 25 अप्रैल से रमजान का पहला रोजा रखा जा सकता है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारों ने अपने फैंस को रमजान की मुबारकबाद दी है।

अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा- ‘रमजान मुबारक, इस पवित्र मौके पर शांति और प्यार।’

अनुपम खेर ने ट्वीट किया- ‘रमादान मुबारक, हमेशा प्यार और शांति।’

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1253517609380741123

अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी फैंस को रमजान की मुबारकबाद दी। उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा-  ‘रमजान करीम, मेरे भाइयों और बहनों। रमजान मुबारक।’

हुमा कुरैशी ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए लिखा ‘सब कह रहे हैं कि शनिवार को पहला रोजा है। रमजान बस आ ही गए हैं। इस मुश्किल घड़ी में आप सब के लिए दुआ करती हूं। जरूरतमंदों की मदद करें और घर से ही इबादत करें।’

अभिनेता अली फजल ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘रमजान मुबारक, सुरक्षित रहें। मैं भी घर पे ही हूं। कल परसों शायद अगर जाने दिया गया तो निकलूंगा थोड़ा राशन लेने। अगर नहीं जाने दिया गया तो भी ठीक है।’

Exit mobile version