Site icon News Ganj

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री अब प्रोफेशनल हो गयी, अब पहले जैसी बात नहीं : संजय दत्त

संजय दत्त

संजय दत्त

मुंबई । बॉलीवुड के माचो मैन कहे जाने वाले संजय दत्त ने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री अब काफी प्रोफेशनल हो गयी है और यहां अब पहले जैसी बात नजर नहीं आती है।

फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में काम करना मेरे लिए शानदार अनुभव : मानुषी छिल्लर

संजय दत्त ने 80 और 90 के दशक के बारे में बात करते हुये कहा कि वह समय बहुत अलग था

बता दें कि संजय दत्त चार दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में विविधतापूर्ण किरदार निभाये हैं। वह हर रोल में फिट नजर आते हैं। इस समय उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। संजय दत्त ने 80 और 90 के दशक के बारे में बात करते हुये कहा कि वह समय बहुत अलग था। अब इंडस्ट्री प्रोफेशनल है, पहले जैसी बात नहीं है।

जनता कर्फ्यू रात 9 बजे खत्म होने के बाद सफलता न मानें : पीएम मोदी

 ‘शमशेरा’, ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘सड़क 2’ जैसी फिल्में शामिल

पहले इंडस्ट्री में आकर्षण था और लोगों के बीच गर्मजोशी थी। संजय दत्त ने कहा कि पहले हम कई फिल्मों में रिश्तों के लिए काम करते थे न कि फिल्म या रोल के लिए। आज के समय में ऐसा रेयर होता है। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘शमशेरा’, ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ और ‘सड़क 2’ जैसी फिल्में शामिल है।

Exit mobile version