नई दिल्ली। हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत और हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए लाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की। जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने उन्हें मौके पर ढेर कर दिया है। बॉलीवुड के कई सितारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसके बाद से ही ट्विटर पर #Encounter #hyderabadpolice #telanganapolice जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।
हैदराबाद एनकाउंटर की खबर को सुनने के बाद अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर पर लिखा- ‘बहादुर तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाई।’
Bravo Telangana Police. My congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 6, 2019
फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा कि तेलंगाना पुलिस पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने रेप और हत्या करने वाले चारों को मार गिराया है। यही नहीं पुलिस को इस बहादुरी के लिए सम्मान मिलना चाहिए।
वहीं अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि बधाई और एनकाउंटर में रेपिस्ट्स को मार गिराने के लिए #TelenganaPolice को #JaiHo. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो – #जयहो’।
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1202805602893869057
इसके अलावा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने ट्विटर पर लिखा- ‘रेप जैसा संगीन क्राइम करने के बाद तुम कितना भाग सकते हो? थैंक्यू तेलंगाना पुलिस’।
https://twitter.com/Rakulpreet/status/1202784379656818688
स्वरा भास्कर ने पत्रकार फाये डिसूजा के ट्वीट को बिना किसी कमेंट के रिट्वीट किया है। फाये ने लिखा, ‘यह न्याय नहीं है। पुलिस ने कानून तोड़ा है। यह खतरनाक है। ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया का क्या मतलब है।’
This is not justice. This is the police breaking the law . It’s dangerous. The legal system exists for a reason. https://t.co/5aoSRTLt2I
— Faye DSouza (@fayedsouza) December 6, 2019