Site icon News Ganj

B’day Spl: बासी रोटियां खाकर शूटिंग पर जाती थी मीना कुमारी

इंटरटेनमेंट डेस्क। लोकप्रिय अदाकारा मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को मुंबई में हुआ था। 3 दशक तक अपने चाहने वालों के दिलों पर राज करने वालीं मीना कुमारी का नाम जब भी सुनने को मिलता है तो उनका वही मासूम चेहरा और खूबसूरत अदाएं जहन में फिर से ताजा हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें :-उन्नाव दुष्कर्म कांड: पीड़िता के लिए न्याय मांग रहीं जया का ठहाके लगाते हुए फोटो वायरल 

आपको बतादें आंखों में बसे दर्द ने उन्हें ट्रेजडी क्वीन का खिताब दिलाया तो अभिनय की ऊंचाई के दम पर वो कहलाईं भारतीय फिल्मों की पाकीजा। उनके दिल में दर्द था तो बेपनाह मुहब्बत भी। जो कमाल अमरोही की फिल्म ‘पाकीजा’ में दिखा था।

ये भी पढ़ें :-उन्नाव दुष्कर्म कांड: जब कानून और व्यवस्था काम नहीं करती तो भगवान पर भरोसा रखना चाहिए – ऋचा 

जानकारी के मुताबिक मीना कुमारी और धर्मेंद्र के अफेयर की काफी चर्चा थी। मीना कुमारी के रूप में धर्मेद्र के करियर की डूबती नैया को किनारा मिल गया था और धीरे-धीरे धर्मेद्र के करियर ने भी रफ्तार पकड़ी। अपनी शोहरत के बल पर मीना कुमारी ने धर्मेद्र के करियर को ऊंचाइयों तक ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इतना सब करने के बाद भी मीना को धर्मेद्र से भी बेवफाई ही मिली।

 

Exit mobile version