मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में गंदी राजनीति है जो कई कैंप्स में बंटी हुयी है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन से एक और पूरा देश सदमे में है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के कई सितारे फिल्म इंडस्ट्री के अंदर की गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं। रवीना टंडन ने ट्विटर पर भड़ास निकाली है।
I love my industry,but yes,the pressures are high,there are good people and people who play dirty, there are all kinds,but that’s what makes the https://t.co/YEXmquEDj2 has to pick up the pieces,walk again and again,with the head held high.Goodnight world.I pray for a better tmrw https://t.co/52nGxPma2m
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 15, 2020
16 दिन में लगातार दूसरी बार बढ़े विमान ईंधन के दाम
रवीना ने ट्वीट किया कि आपको बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, फाइट बैक करना पड़ता है, कुछ सर्वाइव करते हैं कुछ नहीं। जब आप सच बोलते हैं तो आपको झूठा, पागल, सायकॉटिक प्रचारित कर दिया जाता है। चमचे पत्रकार पेज भर-भरकर लिखते हैं और आपकी सारी मेहनत को बर्बाद कर देते हैं।
रवीना ने कहा कि वह आभारी हैं इंडस्ट्री ने काफी कुछ दिया है लेकिन कुछ लोगों की गंदी राजनीति मन खट्टा कर देती है। गंदी राजनीति हर जगह होती है। मुझे अपनी इंडस्ट्री से प्यार है लेकिन हां, प्रेशर काफी ज्यादा है। यहां अच्छे लोग हैं और ऐसे लोग भी हैं जो गंदा काम करते हैं। हर तरह के लोग हैं, लेकिन दुनिया ऐसी ही है।