Site icon News Ganj

बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने अंगदान करने का लिया संकल्प

पायल घोष करेंगी अंगदान

पायल घोष करेंगी अंगदान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने अपने एक मित्र को किडनी दान करेंगी। पायल ने अपने मित्र के किडनी संबंधी बीमारी के चलते खो देने कारण अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया है। किडनी की बीमारी से पीड़ित अभिनेत्री के दोस्त को कोई भी दानदाता नहीं मिला था। इस बारे में पायल ने कहा कि मैं अपनी मृत्यु के बाद अपने अंगों को दान करने का संकल्प लेती हूं।

मैंने अपने परिवार से अनुरोध किया है कि मेरे मर जाने के बाद मेरे अंगों का दान कर दिया जाए

मैंने अपने परिवार से अनुरोध किया है कि मेरे मर जाने के बाद मेरे अंगों का दान कर दिया जाए। दान कार्य बहुत ही नेकी का काम है, जिससे कि कई अन्य लोगों की जान बच सकती है। मैंने आज एक दोस्त खो दिया है। वह एक किडनी की बीमारी से पीड़ित थी और लॉकडाउन के कारण उसे डोनर नहीं मिला।

मिलिए बिहार-झारखंड की टॉपर बॉबी प्रशांत से, IAS बन करना चाहती हैं देश की सेवा

भारत में ही लाखों लोग हैं जो देख नहीं सकते हैं और उन्हें दानदाताओं की आवश्यकता है

उन्होंने आगे कहा कि सभी से अनुरोध है कि वे मरने के पश्चात अपने अंगों को दान करने के लिए आगे आएं। आइए सभी मिलकर पृथ्वी को एक बेहतर स्थान बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि भारत में ही लाखों लोग हैं जो देख नहीं सकते हैं और उन्हें दानदाताओं की आवश्यकता है। हम उनके जीवन को बेहतर कर सकते हैं।

Exit mobile version