Site icon News Ganj

बहनोई के घर लटकता मिला साले का शव

बहनोई के घर लटकता मिला साले का शव

बहनोई के घर लटकता मिला साले का शव

आलमबाग कोतवाली इलाके में अपने जीजा के घर रहने आए साले ने घर में लगे लोहे के एंगल में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वहीं युवक को फंदे पर लटका देख मृतक के बहनोई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

आग से झुलस कर किशोरी तीसरी मंजिल से गिरी

आलमबाग कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मूल रूप से डिगुरपुर थाना बक्सी का तालाब  निवासी 19 वर्षीय लवलेश पुत्र बुद्धीलाल बीते करीब एक माह पूर्व काम के सिलसिले में आया था और एक निजी कंपनी में मजदूरी का काम कर रहा था। सोमवार सुबह लवलेश ने आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित अपने बहनोई के मकान संख्या 55/65 बिहार नगर गढी कनौरा में लोहे के एंगल से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक को फंदे पर लटका देख बिहार नगर गढ़ी कनौरा निवासी बहनोई मोनू पुत्र राम नाथ ने पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक  दो भाई बडा भाई लवकुश व मृतक लवलेश सहित तीन बहनें हैं।

 

Exit mobile version