नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि इस सत्र की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई इंडियंस खेलेंगे। फाइनल 24 मई को खेला जाएगा।
Jay Shah, Secretary, BCCI: Board of Control for Cricket in India announces schedule for Indian Premier League 2020. The season will start on March 29th at the Wankhede Stadium in Mumbai with Mumbai Indians playing Chennai Super Kings. The final will be played on May 24th, 2020. pic.twitter.com/byroSYbyd7
— ANI (@ANI) February 18, 2020
बीसीसीआई ने IPL 2020 के पूरे कार्यक्रम का एलान कर दिया
बीसीसीआई ने मंगलवार को IPL 2020 के पूरे कार्यक्रम का एलान कर दिया है। 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन का फाइनल 24 मई को खेला जाएगा। शनिवार और रविवार को होने वाले दो मुकाबलों की संख्या घटा दी गई है, इस बार सबसे कम छह डबल हैडर होंगे, जिसकी वजह से टूर्नामेंट 57 दिन तक खिंच गया है। लीग स्टेज के सभी मैच 17 मई को समाप्त हो जाएंगे।