Site icon News Ganj

बेकाबू ट्रक का खूनी खेल, एक परिवार के सात लोग समेत 9 की मौत

Accident

Accident

बरेली। बीसलपुर रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया है। जिसमे एक ट्रक ड्राइवर ने नौ लोगों की जान ले ली। बीसलपुर रोड पर कैलाश नदी के पुल पर पहले उसने एक बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक ने सामने से आ रही मारुति वैन को भी उड़ा दिया।

ये भी पढ़ें :-दुष्यंत ने भाजपा का साथ देकर विश्वासघात किया है – तेज बहादु

आपको बता दें यह दर्दनाक हादसा बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। भीषण टक्कर से वैन के परखचे उड़ गए। मौके पर पहुंची भुता पुलिस ने गांव वालों की मदद से वैन से सभी लोगों को निकलवाकर अलग-अलग अस्पतालों में भिजवाया।

ये भी पढ़ें :-अमेरिका: राष्ट्रपति ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं, व्हाइट हाउस में मनाया गया का जश्न 

जानकारी के मुताबिक भीषण हादसे की सूचना मिलने पर डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेष पांडेय रात में ही घटनास्थल पर पहुंच गए। अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल भी जाना। घायलों के इलाज में कोताही न बरते जाने के निर्देश दिए। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version