मानहानि का नोटिस

हंगामा करने वाले शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी ने भेजी मानहानि की नोटिस

639 0

गोण्डा। विकास खण्ड-झंझरी में कार्यरत रहे खंड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार गुप्ता ने हंगामा करने वाले शिक्षक प्रवीण कुमार व झूठी शिकायत करने वाले शिक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा को मानहानि की नोटिस अपने वकील के माध्यम से भेजी है।

जैनेन्द्र कुमार गुप्ता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित शिक्षक प्रवीण कुमार को लीगल नोटिस भेजी

बीते 01 जनवरी को झंझरी की सहायक अध्यापिका अंजलि चौरसिया के शिक्षक पति प्रवीण कुमार सअ प्रावि खैरम ललवाचक ,कटरा बाजार द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शर्ट उतारकर प्रदर्शन करने। इसके साथ ही अनर्गल आरोप लगाने के मामले में खण्ड शिक्षा अधिकारी जैनेन्द्र कुमार गुप्ता ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से संबंधित शिक्षक प्रवीण कुमार को लीगल नोटिस भेजी है।

Defence Expo में दिखेगा यूरोपीय तकनीक से तैयार रुमाल वाला वॉटर फिल्टर 

विकास खण्ड -कटरा बाजार के प्रावि गौरिहाडीह में ही कार्यरत शिक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा को भी झूठा शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाने के कारण लीगल नोटिस भेजी है। नोटिस में मानहानि किये जाने आरोप लगाते हुए विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। विधिक सूचना का जबाब देने में विफल रहने पर 15 दिन बाद कार्रवाई करने की बात कही गयी है।

Related Post

किसान था, है और रहेगा, सरकार का तो अता पता भी नहीं- बीजेपी नेता के आगे बोले टिकैत

Posted by - July 19, 2021 0
आज तक से बातचीत के दौरान कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत…