Site icon News Ganj

गुजरात गांधी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, 44 में से जीतीं 41 सीटें

नई दिल्ली। गांधीनगर नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। जीएमसी की 44 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 41 सीटें जीती हैं। कांग्रेस को इस चुनाव में दो सीटों और आम आदमी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली है। जीएमसी के 11 वार्डों की 44 सीटों के लिए कुल 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। इस बार आम आदमी पार्टी के चुनाव में आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया था। भाजपा और कांग्रेस ने सभी 44 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जबकि आप ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा। अन्य राजनीतिक दलों ने भी अपने प्रत्याशी उतारे थे।

Exit mobile version