भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत अब वह भाजपा का गढ़ कही जाने वाली सीटों पर खास आंख गढ़ाए बैठी है। इन्हीं में से एक है राजधानी भोपाल सीट, जिस पर 40 साल से भाजपा का कब्जा है।
ये भी पढ़ें :-बाल ठाकरे जयंती पर फडणवीस ने 100 करोड़ के स्मारक के लिए सौंपे दस्तावेज
आपको बता दें भाजपा के दिग्गज नेता बाबूलाल गौर को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के टिकट की पेशकश की है। हालांकि बाबूलाल गौर ने कहा है कि उन्होंने दिग्विजय से सिर्फ इतना ही कहा है कि वे विचार करेंगे। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।
ये भी पढ़ें :-प्रियंका वाड्रा की नियुक्ति पर बीजेपी का तंज
जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी को दिग्विजय खुद गौर के निवास पर पहुंचे थे। तब वे चुप रहे, लेकिन अब उनका दावा है कि कांग्रेस उन्हें प्रत्याशी बनाने को तैयार है। गौर के अनुसार, तब इस ऑफर पर सीधा जवाब नहीं दिया और कहा था कि सोचने के लिए वक्त चाहिए। नाराज हैं गौर अपनी पार्टी के चुनिंदा नेताओं से नाराज हैं। शिवराज सरकार के समय उन्हें 70 से ज्यादा उम्र होने का हवाला देकर मंत्रिमंडल से बाहर किया गया था। बाद में उनका टिकट भी उम्र के हवाले से काटा गया।