अर्थव्यवस्था के मुद्दे को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चिंता जताई है। सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार के 5 ट्रिलियन इकोनॉमी को असंभव बताया तो पूर्व पीएम ने कहा- अर्थव्यवस्था के लिए कठिन समय आ रहा।स्वामी ने ट्वीट कर कहा- अगर मैं 2019-20 से 2024-25 तक देश की जीडीपी को दोगुना करके 5 ट्रिलियन डॉलर करने की बात करूं तो इसके लिए मुझे हर साल जीडीपी विकास दर 14.8 प्रति वर्ष की जरूरत होगी।
उन्होंने आगे कहा- अगर मैं ये कहूं कि मौजूदा आर्थिक नीति उस दर को कभी हासिल नहीं कर पाएगी तो क्या मैं मोदी के खिलाफ बोल रहा हूं। दूसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा- सरकार को तैयार रहना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में अर्थव्यवस्था का हाल 1991 जैसा ही होने वाला है।अगर मैं यह कहूं कि मौजूदा आर्थिक नीति उसे दर को कभी हासिल नहीं कर पाएगी। तो क्या मैं मोदी सरकार के खिलाफ बोल रहा हूं? क्या मुझे गैलीलियो वाली समस्या है?
किसान अनदेखी करने वालों को सबक सिखाना जानता है- किसान नेता ने केंद्र को चेताया
If I say doubling GDP to $ 5 trillion from 2019-20 to 2024-25 means GDP growth rate of 14.8% per year, and If also I say present economic policy cannot achieve anywhere near that rate, does it mean I am attacking Modi? Do I have a Galileo problem?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 23, 2021
वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी भारत की गिर रही अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि आने वाले वक्त में देश की अर्थव्यवस्था का हाल साल 1991 जैसा हो सकता है।इसलिए मोदी सरकार को सतर्क रहना चाहिए। यह वक्त खुशी जाहिर करने का नहीं। बल्कि आत्ममंथन करने का है। आने वाला वक्त साल 1991 के आर्थिक संकट से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकता है।पूर्व प्रधानमंत्री का कहना है कि कोरोना महामारी के वजह से देश के करोड़ों लोग अपनी नौकरियां खो चुके हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी भारी संकट चल रहा है। कोरोना महामारी में देश के लोगों को जो देखना पड़ा है, वैसा नहीं होना चाहिए था।