नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के निशाने पर हैं। रैना ने आतंकवादियों से जान के खतरे की पुष्टि करते हुए बताया है कि खुफिया एजेंसियों के माध्यम से उन्हें इनपुट मिला है।
J&K BJP Chief Ravinder Raina: Top intelligence officers briefed me about threat perceptions & conspiracies hatched by terrorists of Pakistan based Lashkar-e-Taiba. Attempts were also made in past to carry out fidayeen attack on me but such type of conspiracies can not deter me. pic.twitter.com/MqZwQaHdJY
— ANI (@ANI) December 5, 2019
इसके बाद भी उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रवाद के अपने एजेंडे पर कायम रहेंगे। रैना ने कहा कि हमारा आतंकवादियों और अलगाववादियों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा। सूत्रों के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित तीन आतंकवादी जिसमें बांदीपोरा के नसीर अहमद डार, मोहम्मद सलीम और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलाकोट के गाजी बाबा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की हत्या के इरादे से जम्मू में घुस चुके हैं।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तेजेंद्र सिंह नेे बताया कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई है। आतंकवादियों के जम्मू में घुसने और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना पर हमले को लेकर उनके पास कोई पुख्ता सूचना नहीं है, लेकिन वह इस मामले को गंभीरता से लेंगे।