Site icon News Ganj

भाजपा स्टार प्रचारक बबीता फोगाट के काफिले पर हमला

Babita Phogat

Babita Phogat

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मतदान की तारीख करीब आती जा रही है, वहीं प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए स्टार प्रचारकों की गतिविधि भी बढ़ गई है। लेकिन कई जगह पर उन्हें विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में शनिवार को भाजपा की स्टार प्रचारक बबीता फोगाट (Babita Phogat) के काफिले पर मेरठ में कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक बबीता फोगाट मेरठ जनपद में सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के गांव दबथुवा में भाजपा कैंडिडेट मनिंदर पाल के समर्थन में प्रचार करने के दौरान वोट मांग रही थीं। तभी कुछ लोगों ने विरोध किया और लाठी-डंडे लेकर आ गए। और उनके काफिले पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। हमले में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

बता दें कि नेताओं पर हमले का यह पहला मामला नहीं हैं, बल्कि इससे पहले 3 फरवरी को मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी पर हमला हुआ था। ओवैसी की गाड़ी पर 4 राउंड फायरिंग की गई। हमले के बाद ओवैसी ने कहा था कि उन पर मेरठ से लौटते वक्त फायरिंग की गई।

पीएम मोदी ने विश्व की दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमा को देश को किया समर्पित

वह बोले कि सबको पता था कि हम मेरठ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। हर कोई जानता है कि टोल प्लाजा के पास गाड़ी धीमी हो जाती है। इसी दौरान हमलावर ने मुझे निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गई।

Exit mobile version