Site icon News Ganj

भाजपा-शिवसेना मिलकर बनाएं सरकार, हम विपक्ष में बैठेंगे – शरद पवार

नई दिल्ली। भाजपा और शिवसेना से एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने बुधवार यानी आज कहा कि वह महाराष्ट्र में जल्द से जल्द सरकार का गठन करें।वहीँ संजय राउत से आज सुबह मुलाकात के बाद उन्होंने ने पत्रकारों से कहा कि वह फिर से राज्य का मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब नहीं हैं।

ये भी पढ़ें :-कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, अब आठ घंटे से ज्यादा हुआ नौकरी का समय 

आपको बता दें पवार ने कहा कि मैं चार बार मुख्यमंत्री रहा हूं और अब मुझे दोबारा उस पद को हासिल करने की कोई बेसब्री नहीं है। एक सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर क्या फैसला किया है इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है।

ये भी पढ़ें :-70- 80 से 120 रुपये प्रति किलो पहुंची प्याज उछाल 

जानकारी के मुताबिक पवार से मुलाकात के बाद राउत ने कहा कि वह राज्य और देश के एक वरिष्ठ नेता हैं। महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति को लेकर वह चिंतित हैं।  राज्यसभा सदस्य राउत ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी ढाई-ढाई वर्ष के लिए मुख्यमंत्री पद साझा करने सहित सत्ता के बंटवारे को लेकर भाजपा से लिखित आश्वासन चाहती थी।

Exit mobile version