BJP Manifesto

अग्निवीरों को जॉब, महिलाओं को 2100 रुपये महीने…, BJP ने हरियाणा चुनाव के लिए जारी किया संकल्प पत्र

63 0

रोहतक। हरियाणा चुनाव (Haryana Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है।

जेपी नड्डा (JP Nadda) और नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने रोहतक में पार्टी का संकल्प पत्र (BJP Manifesto) जारी किया। इस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह घोषणापत्र चुनावी नहीं है। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि वह हरियाणा में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। महिलाओं को 2100 रुपये महीना देंगे।

 

इसके अलावा हर महिलाओं को घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर देंगे। सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि करेंगे। नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कालेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर। हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाएंगे।

Bjp Manifesto

शपथ पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने कहा,’हमारी सरकार ने 5 साल पहले किए गए वादों को पूरा किया। हमने 2014 में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। हमने 187 वादे किए थे और हम गर्व से कह सकते हैं कि हमने सभी वादे पूरे किए हैं। लोग हम पर भरोसा करते हैं, क्योंकि हम अपना घोषणापत्र पूरा करते हैं। दूसरी पार्टियां ऐसे वादे करती हैं, जो वास्तविक नहीं है और जिन्हें कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।’

सीएम ने आगे कहा,’हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम आज जो वादा कर रहे हैं, उसे पूरा किया जाएगा। लोग अब कांग्रेस से तंग आ चुके हैं, हरियाणा के लोग भाजपा के साथ हैं। भाजपा खटा-खट और टका-टक की राजनीति में विश्वास नहीं करती है। कांग्रेस ने हमेशा हरियाणा के लोगों को धोखा दिया है, लेकिन अब लोग कांग्रेस के असली चेहरे से वाकिफ हैं।’

Related Post

पीएम मोदी ने किया स्‍वच्‍छ भारत मिशन 2.0 का शुभारंभ, कहा- ये योजना बापू की सोच से प्रेरित

Posted by - October 1, 2021 0
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए स्‍वच्‍छ भारत मिशन के दूसरे…
शबाना आजमी के ड्राइवर पर केस दर्ज

शबाना आजमी मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर कार दुर्घटना में घायल

Posted by - January 18, 2020 0
कोल्हापुर । बॉलीवुड अभिनेत्री व गीतकार-शायर जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी शनिवार को एक कार दुर्घटना में घायल हो…