Site icon News Ganj

बीजेपी अध्यक्ष ने कुंभ में लगाई आस्था की डुबकी साथ ही किया बड़े हनुमान जी का दर्शन

amitshaha

amitshaha

प्रयागराज। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को कुंभ पहुंचे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मोर्या और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे भी हैं।संगम में स्नान के बाद अमित शाह और सीएम योगी ने त्रिवेणी संगम पर आरती की। इसके बाद कुंभ मेला के सेक्टर 14 स्थित जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के शिविर पहुंचे। यहां भोजन करने के पहले अमित शाह ने वहां मौजूद सभी संतों का लिया आशीर्वाद। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के आगे भी झुक कर उन्हें प्रणाम किया।

ये भी पढ़ें :-संसदीय दल की बैठक के दौरान सोनिया ने पीएम को बताया ‘ब्लफमास्टर’ 

आपको बता दें स्नान के बाद शाह और योगी ने गंगा आरती की। इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि, महामंत्री हरि गिरि, जूना अखाड़ा के आचार्य अवधेशानंद गिरि, योग गुरु बाबा रामदेव समेत सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :-बजट सत्र के आखिरी दिन मुलायम का पीएम को लेकर बयान 

जानकारीके मुताबिक अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम बंधवा लेटे हुए बड़े हनुमान जी का दर्शन किया। बांध स्थित बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मंदिर के स्वागत कक्ष में बैठ कर उन्होंने जलपान किया फिर गुरु कार्शदी आश्रम के लिए रवाना हुए।वहीँ शाह की फ्लीट पर चढ़कर समाजवादियों ने काला झंडा दिखाकर हंगामा किया। इस दौरान संदीप यादव, जिला अध्यक्ष युवाजन सभा, शिव यादव, मोहित पांडेय, बृजेश विश्वकर्मा आदि को गिरफ्तार कर लिया गया।

Exit mobile version