मुंबई । पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों पर सोमवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ है। भाजपा सांसद पूनम महाजन (MP Poonam Mahajan) ने लोकसभा में कहा कि महाराष्ट्र में तीन पहियों की सरकार है और एक पहिया दूसरे पहिया के साथ मिलकर चल नहीं पा रहा है।
महाजन ने कहा कि एक पुसिल इंस्पेक्टर से एक साल में 1200 करोड़ रुपये वसूलने के लिए कहा जा रहा है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री और कितने पुलिस इंस्पेक्टर से वसूली कराएंगे और वह सब पांच साल में कितना वसूल कर देंगे? शिवसेना पर हमला बोलते हुए महाजन (MP Poonam Mahajan) ने कहा कि इससे शिवसेना को क्यों मिर्ची लग रही है? हम यह जानना चाहता है। क्या शिवसेना भी पैसा खा रही है?
जब गृहमंत्री राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी का है, तो शिवसेना को इतनी मिर्ची क्यूँ लग रही हैं? #100CroreKiVasuli pic.twitter.com/LmLssCzBXF
— Poonam Mahajan (@poonam_mahajan) March 22, 2021