लखनऊ। लखनऊ के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद (BJP MP Kaushal Kishore) की बहू ने आत्महत्या की कोशिश की है। सांसद के घर के बाहर बहू ने अपने हाथ की नस काट ली। आनन-फानन में पुलिस ने अंकिता को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। आत्महत्या की कोशिश से पहले बहू का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उसने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाए थे।
बीजेपी सांसद (BJP MP Kaushal Kishore) के पुत्र व उनकी बहू के बीच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रविवार रात को सांसद की बहू ने सांसद पुत्र पर कई आरोप लगाकर खुदकुशी करने का वीडियो जारी किया था। वहीं आधी रात बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की। अस्पताल में भर्ती बहु के दाहिने हाथ में चार कट हैं। डॉक्टर उसकी हालत अब स्थिर बता रहे हैं।
सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, कहा- अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची है।
वायरल वीडियो में बहू ने आयुष से कहा कि तुम्हारे पिता सांसद, मम्मी विधायक हैं। पूरा परिवार ऊंची पहुंच वाला है, इसलिये संघर्ष कर पाने में अक्षम हूं। वीडियो में खुदकुशी करने का दावा कर उसने देर रात आत्महत्या की कोशिश की।
सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एस के नंदा ने बताया कि सांसद की बहू को रविवार रात 1:20 पर भर्ती किया गया। उनके दाहिने हाथ में चार कट हैं। अब हालत स्थिर है। इमरजेंसी में इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि हाथ में सांसद की बहू के सुपर फेशियल स्किन इंजरी है। नस तक कट नहीं पहुंचा है, ऐसे लगता है हाथ पर ब्लेड से वार किया है।
सांसद (BJP MP Kaushal Kishore) की बहू का वीडियो वायरल
सांसद (BJP MP Kaushal Kishore) की बहू के दो वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं। इसमें एक पांच मिनट का है। दूसरा तीन मिनट का है। अंकिता ने वायरल वीडियो में कहा कि आयुष तुम कहते थे, तुम्हारे घर वाले तुमसे प्यार नहीं करते हैं। मुझसे प्यार करते थे। मैं तुम्हारे कारण यहां थी। मुझे किस हाल में छोड़ दिया। यह भी नहीं सोचा, कैसे रहूंगी। खाने के लिए भी कोई ठिकाना नहीं है। मेरा सब कुछ लुट गया मेरे बारे में नहीं सोचा तुमने, सीधे घर चले गए। उनके पास जिनके लिए कहते थे कि वह तुम्हें प्यार नहीं करते, आज वही लोग अच्छे हैं। तुमने कहा था कि सरेंडर करने के बाद साथ रहूंगा। तुम थाने आए, तो मैं भी थाने गई। वहां तुम नहीं मिले। मुझसे बात तक नहीं की। अंकिता ने कहा कि तुम्हारा बहुत इंतजार किया। ऐसा लगता था कि तुम आओगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।अब मुझे नहीं रहना। मैं हार गई हूं। मुझे इतने ही वक्त के लिए रहना था, अब दुनिया से जाना है। मुझे याद रखोगे। हर कदम पर तुम्हारे साथ थी तुम्हारी गलतियों को मैंने छुपाया। तुम इतने मतलबी हो इसके बारे में नहीं पता था। अब कुछ नहीं बचा। तुमने बच्चे के बारे में नहीं सोचा। मेरे मरने की वजह तुम हो तुम… आयुष! तुम्हारा परिवार, तुम्हारे पिता… मां और भाई भी जिम्मेदार हैं।