मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार संगीत सोम के PA पर विद्युत विभाग के जेई को बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगा है। जेई की पिटाई से विभाग के नाराज विद्युत कर्मियों ने बुधवार को जहां कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया वहीं आरोपी PA के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विद्युत कर्मियों ने किया प्रदर्शन
जेई विवेक मल्ल के साथ हुई मारपीट से नाराज विद्युत कर्मियों में आक्रोश बना हुआ है। विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ समेत सभी कर्मचारी विधायक के PA पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। विद्युत कर्मियों का कहना है कि वे लोग विद्युत विभाग में जनता के लिए काम कर रहे हैं। बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर चेकिंग और कार्रवाई विभाग की ओर से की जा रही है, लेकिन जिस तरह विधायक PA ने जेई के साथ मारपीट और अभद्रता की है वह बर्दास्त नहीं की जाएगी।
PA के खिलाफ मुदकमा दर्ज
जेई की तहरीर के आधार पर सरधना पुलिस ने विधायक (BJP Mla Sangeet Som) के PA शेखर के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 342, 386, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं विधायक संगीत सोम का कहना है कि जेई विवेक मल्ल चेकिंग और बिजली बिल ठीक कराने के लिए लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। जेई की वसूली से तंग आकर क्षेत्र के लोग शिकायत कर रहे थे, जिसके चलते उससे बातचीत करने के लिए बुलाया था। अवैध वसूली के आरोपों से बचने और कार्रवाई के डर से इस तरह के आरोप लगा रहा है।