SANGEET SOM PA

बीजेपी MLA संगीत सोम के PA पर जेई को बंधक बनाकर पीटने का आरोप

923 0
मेरठ । इन दिनों मेरठ जिले में बिजली चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बिजली चोरों को सता पक्ष के नेताओं का खुला संरक्षण मिला हुआ है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब बीजेपी विधायक संगीत सोम (BJP Mla Sangeet Som) के PA ने विद्युत विभाग के एक जेई को कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। आरोपों के अनुसार, संगीत सोम के PA शेखर ने गुर्गों के साथ मिलकर जेई साहब को कैम्प कार्यालय बुलाकर थप्पड़ों से इतना पीटा की उसके कान सुन हो गए। बेबश जेई जान बचाने के लिए हाथ पांव जोड़ता रहा, लेकिन किसी ने उनकी फरियाद नहीं सुनी। इतना ही नहीं विधायक के गुर्गों ने जेई को घटना के बाबत किसी को बताने और उनकी बात नहीं मानने पर धमकी भी दी है।

मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार संगीत सोम के PA पर विद्युत विभाग के जेई को बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगा है। जेई की पिटाई से विभाग के नाराज विद्युत कर्मियों ने बुधवार को जहां कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया वहीं आरोपी PA के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

विधायक PA पर बंधक बनाकर मारपीट का आरोप
आपको बता दें कि पीड़ित जूनियर इंजीनियर विवेक मल्ल मूल रूप से गौरखपुर जिले के रहने वाले हैं। वे मेरठ के छुर बिजलीघर पर तैनात हैं। पीड़ित जेई विवेक ने बताया कि बीते मंगलवार को गांव पिठलोकर में बिजली चोरी की शिकायत पर वो चेकिंग करने गए थे जहां बिजली चोरी मिलने पर न सिर्फ बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था बल्कि उनके कनेक्शन भी काट दिए गए थे जिसके बाद सरधना विधायक संगीत सोम (BJP Mla Sangeet Som)  के PA शेखर ने 50 हजार रुपये की मांग करते हुए बिजली चोरों के मुकदमे वापस लेने का दबाव बनाया था।
‘बिजली चोरों को नेताओं का संरक्षण’
जेई के मुताबिक PA शेखर ने उनके फोन पर कई बार फोन कर कैम्प कार्यालय बुलाया । वहां एक कमरे में बंद करके उसके साथ अभद्रता और मारपीट की गई। थप्पड़ों से पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यह तुम्हारा गोरखपुर नहीं मेरठ है। किसी दिन नाले या नहर में लाश पड़ी मिलेगी। अगर यहां रहना है तो जैसा हम कहें उसी तरह काम करो।

विद्युत कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जेई विवेक मल्ल के साथ हुई मारपीट से नाराज विद्युत कर्मियों में आक्रोश बना हुआ है। विद्युत विभाग के जेई, एसडीओ समेत सभी कर्मचारी विधायक के PA पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। विद्युत कर्मियों का कहना है कि वे लोग विद्युत विभाग में जनता के लिए काम कर रहे हैं। बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर चेकिंग और कार्रवाई विभाग की ओर से की जा रही है, लेकिन जिस तरह विधायक PA ने जेई के साथ मारपीट और अभद्रता की है वह बर्दास्त नहीं की जाएगी।

PA के खिलाफ मुदकमा दर्ज

जेई की तहरीर के आधार पर सरधना पुलिस ने विधायक (BJP Mla Sangeet Som)  के PA शेखर के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 342, 386, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं विधायक संगीत सोम का कहना है कि जेई विवेक मल्ल चेकिंग और बिजली बिल ठीक कराने के लिए लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। जेई की वसूली से तंग आकर क्षेत्र के लोग शिकायत कर रहे थे, जिसके चलते उससे बातचीत करने के लिए बुलाया था। अवैध वसूली के आरोपों से बचने और कार्रवाई के डर से इस तरह के आरोप लगा रहा है।

Related Post

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ द्वारा अयोध्या से गिरफ्तार किये गये नेपाली नागरिक सलीम ने खुलासा किया है कि उसके साथ के कई अन्य नेपालियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाता खोलवाकर रुपये लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने यूपी के विभिन्न शहरों में यहां की आईडी तक बनवा रखी है। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ उसके ऐसे कई नेपाली नागरिकों की तलाश कर रही है। सलीम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। वह वाट्सएप कॉल के जरिए पाकिस्तान, सऊदी अरब और सूडान के नागरिकों से भी बात भी करता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और नेपाली दस्तावेज बरामद हुए थे। शाहजहांपुर में 3 स्कूली छात्राएं लापता यूपी एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सलीम की गिरफ्तारी के बाद उसके गहन पूछताछ की गयी। पूछताछ में बताया कि उसके साथ नेपाल से आये कई और साथियों ने यूपी के विभिन्न जिलों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं जिनके जरिये वे लोग रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं। वे लोग नेट बैंकिग के जरिये विदेशों में धन ट्रांसफर कर रहे हैं। सलीम ने ऐसे अपने कई साथियों के नाम पते भी बताए हैं। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ ऐसे लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। नेपाल के बांके जिले के लक्षनपुर, नेपालगंज का रहने वाले मो. सलीम खान को यूपी एसटीएफ ने कल गिरफ्तार किया था। दरअसल, एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल  रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या व उसके आस पास के जिलों में अलग-अलग स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम छानबीन में लगायी गयी थी। जांच में पता चला कि ये व्यक्ति नेपाली नागरिक सलीम खान है। उसने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज से अपना आधार बनवाया है जिसका नम्बर 381360937629 है। उसी आधार पर उसने भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है और वर्ष-2016 में श्रावस्ती में इलाहाबाद व इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रांच में खाता संख्या खुलवाया है। यूपी पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को मिलेंगे ये चिन्ह…
सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
होली के दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये। घायलों को सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।गोसाईंगंज संवाददाता के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में होली दिन दो अलग अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में रिटायर्ड टीचर समेत दो की मौत हो गई और युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। UP कांग्रेस में शिव पाण़्डेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहीद पथ से जीडी गोयनका मोड के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें बाइक चला रहे युवक यक्ष मिश्रा (21) की मौके पर मौत हो गई।इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक  मूल रूप से कन्नौज निवासी विपिन मिश्रा ग्वारी विकासखण्ड, गोमतीनगर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहते है। उनका बेटा यक्ष मिश्रा उर्फ लकी पीजीआई की तरफ जा रहा था, तभी अंसल के पास मोड़ पर अचानक बाइक फिसल जाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।  किसान आंदोलन के चलते नोएडा-दिल्ली के रास्ते ब्लॉक, सुप्रीम…