Site icon News Ganj

हनुमान जन्मोत्सव पर भाजपा नेता ने शुरू किया प्याऊ, दिया ये संदेश

लखनऊ: भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में रविवार को समाजसेवी एवं भाजपा (BJP) नेता सुशील कुमार सिंह (Sushil kumar singh) ने लखनऊ (Lucknow) के जनकीपुराम (Jankipuram) इलाके के छूहिया पुरवा चौराहा सहारा स्टेट रोड स्थित मंदिर पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की है। शुद्ध जल पीने के लिए प्याऊ लगाकर गर्मी में लोगो को राहत देने के लिए सुशील सिंह ने अपना हाथ बढ़ाया और लोगो को पानी पिलाकर इसका शुभारंभ किया।

इस मौके पर क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से उत्तल मंडल 5 के महामंत्री संजय तिवारी, समाज के वरिष्ठ एस एस ओझा, राकेश सिंह, पीयूष सिंह, नंदकिशोर, शैलेंद्र शुक्ला, अशर्फीलाल सरोज, सुरेंद्र सिंह, लाल प्रताप सिंह, आर सी नायक, राजेश सिंह चौहान, यू पी सिंह, बाल कृष्ण मिश्रा, दीपक सिंह एडवोकेट, सतीश कुमार शर्मा, बबलू बाजपेई, हच एन पाण्डेय, मनोज सिंह, शिव बहादुर, अवधेश विश्वकर्मा की उपस्थिति हुई सभी ने इस कार्य की सराहना की।

समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुशील सिंह एवं उनके टीम द्वारा ऐसे जानकीपुरम के मुख्य स्थानों पर प्याऊ लगाने का संकल्प लिया है।

प्याऊ व्यवस्था में बैनर से बड़ा संदेश दे रहे है सुशील कुमार सिंह जिसमे लिखा है- जल है तो कल है, इसका मतलब साफ है कि जल को बेवजह बर्बाद न किया जाए हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता का रखें विशेष ध्यान : सीएम योगी

Exit mobile version